एलआईसी पालिसी में अपना पता कैसे अपडेट करे ?

How to change address in LIC policy online | How to update address in LIC Policy online process

हैलो दोस्तों, मैं सत्यम सैनी, और आज इस वीडियो में आप जानेंगे, कि आप अपनी एलआईसी पालिसी में एड्रेस चेंज करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन कैसे चेंज कर सकते हैं. उसके लिए सबसे पहले आपको डब्लू डब्लू डब्लू डॉट एलआईसी इंडिया डॉट इन को ओपन करना है. ओपन करने के बाद, आपको ऑनलाइन सर्विस के सेक्शन में, ऑनलाइन एड्रेस चेंज का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें. क्लिक करते ही, आप अगले पेज पर आ जायेंगे. जहाँ पर एड्रेस को चेंज करने का, पूरा प्रोसेस लिखा हुआ है. लेकिन आपको पढ़ने की जरुरत नहीं है. मैं आपको बता देता हूँ, कि यहाँ क्या लिखा हुआ है. यहाँ पर एड्रेस चेंज करने के लिए,
आपके पास 2 ऑप्शन हैं. एक ऑप्शन में, आप अपना सेम वही एड्रेस रख सकते हैं, जो आपके आधार में है, जो कि ऑटोमाटिक हो जायगा. जिसका प्रोसेस मैं आपको आगे दिखाने वाला हूँ.

और दूसरा ऑप्शन, अगर आपके पास कोई वैलिड एड्रेस प्रूफ है, उससे भी आप अपने एड्रेस को चेंज कर सकते है. अब आप देखें, पहले ऑप्शन से कैसे करेंगे. इसके लिए आपको यहाँ पर, ऑफलाइन आधार को डाउनलोड करना होगा. जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको, क्लिक HERE टु डाउनलोड फाइल, पर क्लिक करना है. इस पर क्लिक करते ही, आप आधार की वेबसाइट पर आ जायेंगे.  यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर, और captcha डालना होगा. ये डालने के बाद, आपको सेंड OTP पर क्लिक करना है.

फिर आपको एक चार नंबर का, कोई भी कोड बना लेना है, जैसे कि मैंने यह २०२१ बनाया है. आप कुछ भी बना सकते हैं. उसके बाद, आपके पास एक OTP आया होगा. उसको यहाँ पर डाल कर, डाउनलोड पर क्लिक करिये. डाउनलोड पर क्लिक करते ही, एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी, जिसकी हमें आगे जरूरत पड़ेगी. इतना करने के बाद, हमें वापस उसी पेज पर जाना है. और अब यहाँ पर आपको, आधार v आईडी जनरेट करनी होगी. उसके लिए यहाँ पर क्लिक करे. यहाँ पर आपको दोबारा, अपना आधार नंबर, और captcha डालना है, और सेंड OTP पर क्लिक करना है. फिर OTP को यहाँ डाले, और जनरेट वीआईडी को, सेलेक्ट कर के जनरेट पर क्लिक करे. जनरेट पर क्लिक करते ही, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर, और ईमेल आईडी पर, वीआईडी आ जाएगी. उस वीआईडी को नोट कर के रखें. उसके बाद आपको, दोबारा उसी पेज पर आना  है. अब आपने आधार की फाइल, और वीआईडी जनरेट कर ली है. अब यहाँ पर आपको, इन तीनो ऑप्शन पर टिक करना है, और प्रोसीड पर क्लिक करना है.

उसके बाद अगले पेज पर आपको पालिसी नंबर, मोबाइल नंबर, जो आधार में ऐड है, आपके ईमेल आईडी, और captcha डालना है . उसके बाद चेक एंड जनरेट OT P , पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर, और ईमेल आईडी पर OTP आ जायेगा. OTP को यहाँ डालें, और सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद यहाँ पर, आपको वो आधार की फाइल अपलोड करनी है, जो हमने थोड़ी देर पहले डाउनलोड करी थी, उसके लिए अपलोड पर क्लिक करें, और आधार की फाइल को सेलेक्ट करें, फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, और वो पासकोड डालना है, जो की हमने आधार की FILE को डाउनलोड करते वक़्त बनाया था, २०२१. पासकोड को यहाँ डाल कर, सबमिट पर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपको दोबारा OTP आएगा, उसे यहाँ डाल कर सबमिट पर क्लिक करे.

ये भी पढ़े - अपडेट करे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एलआईसी पालिसी में

अगले पेज पर आपको, अपनी आधार वाली सारी डिटेल्स देखने को मिल जाएगी. जिस पर आपका एड्रेस भी होगा. अगर आपको यही एड्रेस रखना है, जो आपके आधार पर है, तो उसके लिए आपको बस सबमिट पर क्लिक करना है. लकिन अगर आप इस एड्रेस के अलावा, कोई और एड्रेस डालना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है, और यहाँ पर अपना नए  एड्रेस डाल सकते हैं. अगर आपको इस पालिसी में वही  एड्रेस चाहिए, जोकि आपके आधार में है, तो इस ऑप्शन पर टिक कर के, सबमिट पर क्लिक करें. उसके बाद अगर आप यहाँ पर, और भी पालिसी में एड्रेस चेंज करना चाहते हैं, तो आप उन्हें भी यहाँ पर डाल सकते हैं. ऐड more पालिसी पर क्लिक करके, यहाँ पर अपना पालिसी नंबर डाल कर, प्लस के sign पर क्लिक करना है, और yes पर क्लिक करना है.

उसके बाद आप यहाँ देख सकते हैं, कि आपकी पालिसी ऐड हो चुकी है. इसी तरीके से, आप और भी अपनी पालिसी ऐड कर सकते हैं. जब आप अपनी सारी पालिसी ऐड कर लेंगे, जिनमें एड्रेस चेंज करना है, उसके बाद आपको, प्रोसीड फॉर इ-sign पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको, यहाँ पर प्रोसीड पर क्लिक करना है.

फिर यहाँ पर आपको, virtual आईडी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, और उसे यहाँ पर डालना  है, जो कि आपके मोबाइल, और मेल आई डी  पर आई थी, फिर Get OTP पर क्लिक करें, आपके पास OTP जो आया है, उसे यहाँ डालना है, और यहाँ टिक करके, सबमिट पर क्लिक करना है. सबमिट पर क्लिक करते ही, आपको अगले पेज पर, एक मेसिज मिल जायेगा, जिसपर लिखा है, कि जो आपकी रिक्वेस्ट है, वो register हो चुकी है. और पालिसी में एड्रेस, ३ दिन के अंदर चेंज हो जायेगा. यदि आपको इस प्रोसेस की, रिक्वेस्ट फाइल डाउनलोड करनी है, तो आप यहाँ पर, डाउनलोड PDF पर क्लिक कर के सेव कर सकते हैं. 


अगर आप इस सर्विस की रिक्वेस्ट का, स्टेटस देखना चाहते हैं, कि आपका पालिसी में एड्रेस चेंज हो गया है या नहीं, तो आप चेक कर सकते हैं. आपको सर्विस स्टेटस पर क्लिक करना है, उसके बाद यहाँ पर रिक्वेस्ट आईडी, और पालिसी नंबर डाल कर, सबमिट पर क्लिक करना है. यहाँ पर व्यू पर क्लिक कर के,  आप देख सकते हैं, यहाँ पर मेरी इस पालिसी में एड्रेस अपडेट हो गया है या नहीं.


मैं आशा करता हूँ, कि आपको अब पता चल गया होगा, कि कैसे आप अपनी एलआईसी पालिसी में, अपने नए एड्रेस को अपडेट कर सकते हैं. उसके बाद भी अगर आपको कोई डाउट हो, तो आप कमेंट में लिख सकते हैं. अगर आपको ये वीडियो पसंद आया, तो वीडियो को लाइक करना ना भूलें , और आप हमारे चैनल को, सब्सक्राइब कर सकते हैं. जिससे आपको इस तरह की, नई नई वीडियो की अपडेट मिलती रहे. धन्यवाद.


वीडियो में देखे 👇

Post a Comment

Previous Post Next Post