How to pay LIC Premium Online Full Process (Step by Step) in Hindi
हेलो दोस्तों मेरा नाम है, सत्यम सैनी, और आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं!
घर बैठे मिनटों में करें, LIC प्रीमियम का भुगतान.
- एलआईसी इंडिया वेबसाइट,
- एलआईसी की एप्लीकेशन,
- अमेज़न एप्लीकेशन,
- पे टी ऍम एप्लीकेशन,
- Phonepay,
- Google Pay,
इन सभी एप्लीकेशन से, किस तरह जमा करेंगे देखिए फुल प्रोसेस.
अगर आपके लिए, अपना प्रीमियम भुगतान सीधे ब्रांच जाकर, करना मुश्किल भरा लगता है. तो अब आप ऑनलाइन भुगतान करके भी, इससे राहत पा सकते हैं। जी हाँ आप प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान का ऑप्शन चुन सकते हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने, अपने पॉलिसीधारकों को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए, कुछ ऑनलाइन ऑप्शन उपलब्ध कराए हैं।
सबसे पहले LIC की वेबसाइट से.
वेबसाइट के जरिए, प्रीमियम का भुगतान करने के लिए, डब्लू डब्लू डब्लू डॉट एलआईसी इंडिया डॉट इन, पर जाएं और
'ऑनलाइन सर्विस' से 'pay प्रीमियम online' पर क्लिक करें। यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे.
- Pay डायरेक्ट (विथाउट लॉगिन) और
- Through Customer Portal के माध्यम से कर सकते हैं।
1. Pay डायरेक्ट (विथाउट लॉगिन) से करने के लिए. एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
पे डायरेक्ट पर क्लिक करें. अगले पेज पर, ब्लॉक बार पर क्लिक करें। कृपया चयन करें, ड्रॉपडाउन से रिन्यूअल प्रीमियमचुनें, और आगे प्रोसीड पर क्लिक करें। उसके बाद आपको, CUSTOMER VALIDATION फॉर्म पर, ले जाया जाएगा.
जहां आपको
- पॉलिसी नंबर,
- प्रीमियम,
- जन्म तिथि,
- ईमेल आईडी और
- मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
I AGREE पर टिक करे और submit पर क्लिक करे.
अगले पेज पर, अपनी पालिसी डिटेल्स को वेरीफाई करें, और प्रोसीड पर क्लिक करे। अब चेक एंड पे पर क्लिक करे.
फिर से एक बार चेक एंड पे पर क्लिक करे. अब, आपसे नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, यूपीआई या क्रेडिट कार्ड में से
अपना भुगतान का ऑप्शन चुनने के लिए कहा जाएगा। अपना चयन करें और पेमेंट पूरा करें।
2. रजिस्टर्ड यूजर्स कैसे करें प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान.
अगर आप पहले से ही, एलआईसी पोर्टल पर एक रजिस्टर्ड यूजर हैं.
तो आप अपने LIC प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए, आगे दिखाए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. ‘थ्रू कस्टमर पोर्टल’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अपने क्रेडेंशियल और जन्म तिथि दर्ज करें, और साइन इन पर क्लिक करें.
ये भी पढ़े - एलआईसी पालिसी में अपना पता कैसे अपडेट करे ?
अगले पेज पर ONLINE PAYMENT ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको एलआईसी पॉलिसी रिन्यूअल /ड्यू डेट देखनी चाहिए,
भुगतान ड्यू होने पर, भुगतान प्रीमियम ऑप्शन दिखाया जाएगा. यह से पालिसी सेलेक्ट करे और चेक एंड पे पर क्लिक करे.
और भुगतान का अपना पसंदीदा तरीका चुनें. पेमेंट पूरा करें. ठीक वैसे ही जैसे पहले ऑप्शन में किया था.
यदि आपके पास ये यूजर आईडी, और पासवर्ड नहीं है.
तो आप वीडियो को अंत तक जरूर देखे. तभी आप, ये भी जान पाएंगे कि, ये यूजर आईडी एंड पासवर्ड कैसे बनाते है.
और एलआईसी कि ऐप से, प्रीमियम जमा करने का तरीका भी, बिलकुल सेम है. यदि आप मोबाइल में,
एलआईसी कि ऐप से, कैसे जमा करे जानना चाहते है, तो वीडियो में बने रहे, मैंने इसका प्रोसेस भी वीडियो में आगे दिखाया है.
पर उससे पहले आप जान ले कि
Amazon पर LIC प्रीमियम का भुगतान कैसे करें. LIC यूजर, अपने प्रीमियम का भुगतान Amazon Pay पर कर सकते हैं। Amazon Pay यूजर्स, अपने एलआईसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए, अमेजन का इस्तेमाल कर सकते हैं। Amazon Pay पर, LIC प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए, वीडियो में दिखाए गए प्रोसेस को फॉलो करें। अपने स्मार्टफोन में अमेजन ऐप खोलें. निचे राईट कार्नर में, तीन लाइन आइकन पर क्लिक करें. अमेजन पे पर क्लिक करें. और निचे स्क्रोल करे, इन्शुरन्स एंड इन्वेस्ट सेक्शन में, इन्शुरन्स प्रीमियम पर क्लिक करे. अगले पेज पर, ड्रॉपडाउन मेनू से LIFE INSURANCE CORPORATION OF INDIA को सेलेक्ट करें. अपना पॉलिसी नंबर डालें.
रसीद प्राप्त करने के लिए, ईमेल आईडी डाले. फेच प्रीमियम पर क्लिक करें. आपको एलआईसी प्रीमियम की डिटेल्स दिखेंगे.
कंटिन्यू पर क्लिक करके, स्वाइप टू पे पर टेब करे, और अपनी पालिसी का भुगतान करे.
गूगल पे से क़िस्त जमा कैसे करे. अपने स्मार्टफोन में गूगल पे यानि जी पे एप्लीकेशन खोलें. और यहा पर सर्च बार में, सर्च करे लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया. यहा पर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट लिंक करना होगा. तभी एलआईसी की प्रीमियम जमा कर पाएंगे. उसके लिए GET STARTED पर क्लिक करे, और अपना POLICY नंबर, ईमेल आईडी, और अकाउंट नाम डाल कर, लिंक अकाउंट पर टेब करे, और पे बिल पर क्लिक करके अपनी policy को जमा कर सकते हो. जमा होने के बाद, पालिसी में कुछ इस तरह से स्टेटस शो होगा.
फ़ोन पे से जमा करने के लिए, अपने स्मार्टफोन में फ़ोन पे एप्लीकेशन खोलें. निचे जाये और रिचार्ज एंड पे बिल्स सेक्शन में, सी आल पर क्लिक करे. थोड़ा सा निचे स्क्रोल करे, और फाइनेंसियल सर्विसेज एंड TAXES के सेक्शन में, LIC इन्शुरन्स पर टेब करे. यहा पर लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया को सेलेक्ट करे. अपना पालिसी नंबर, और ईमेल आई डी, डाल कर कन्फर्म पर क्लिक करे. फिर पे बिल पर क्लिक करे. रसीद आपकी ईमेल पर आजायेगी और ये प्रोसेस कम्पलीट होते ही हिस्ट्री में भी आप अपनी रसीद देख सकते हो.
पेटीएम पर एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कैसे करें. पेटीएम यूजर्स, प्लेटफॉर्म पर आसानी से, एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. पेटीएम यूजर्स को, कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा, जिससे वह अपने एलआईसी प्रीमियम का भुगतान, आसानी से कर सकते हैं। पेटीएम पर, एलआईसी प्रीमियम का भुगतान, करने का प्रोसेस आगे वीडियो में, दिखाया गया है। पे टी ऍम ऐप ओपन करे. यहा पर निचे जाये, और रिचार्ज एंड बिल पेमेंट्स सेक्शन में, व्यू मोर पर टेब करे. एलआईसी के ऑप्शन पर टेब करे. इस पेज को ओपन करने का, एक तरीका ये भी है, कि आप ऊपर सर्च बार में, एलआईसी टाइप करे, और टेब करे, एलआईसी के ऑप्शन पर. अगले पेज पर, आपको अपना policy नंबर डालकर, गेट प्रीमियम पर टेब करना है. गेट प्रीमियम पर टेब करते ही, आपके पास आपकी policy कि डिटेल्स, शो हो जायँगी. उन्हें वेरीफाई करे, और प्रोसीड टू पे, पर टेब करके, अपने मनपसंद ऑप्शन को चुन कर, अपनी क़िस्त जमा कर दे. आप अपने प्रीमियम का भुगतान, अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से, भी कर सकतें है। जिस पर आपका बैंक, अपनी पॉलिसी के हिसाब से, आपको कई ऑफर भी दे सकता है।
एलआईसी की एप्लीकेशन से, अपनी क़िस्त जमा करने के लिए, आपको सबसे पहले एलआईसी पे डायरेक्ट, या एलआईसी कस्टमर एप्लीकेशन को, डाउनलोड करना है. इन सभी एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक, आप डेस्क्रिपशन से ले सकते है. और जिस तरह हमने एलआईसी की, वेबसाइट से अपनी क़िस्त जमा की थी. ठीक उसी तरह एप्लीकेशन से होगी. मैं आपको दिखा देता हु की, मोबाइल से एप्लीकेशन में, किस तरह से एलआईसी की क़िस्त जमा करेंगे. आपको बस एलआईसी कि, ऐप को ओपन करना है. ओपन होने के बाद प्रोसीड पर, क्लिक कर के सेलेक्ट करे, रिन्यूअल प्रीमियम, और डन पर टेब करे. फिर प्रोसीड पर क्लिक करे, और यहा पर POLICY नंबर, प्रीमियम, जन्मतिथि, ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर डाल कर, SUBMIT पर क्लिक करे. अब I AGREE पर टिक करके, सबमिट पर क्लिक करे. अगले पेज पर अपनी डिटेल्स वेरीफाई करके प्रोसीड पर टेब करे. फिर चेक एंड पे पर टेब करके, अपने मनपसंद ऑप्शन को सेलेक्ट करके, पेमेंट करे. पेमेंट करने के बाद, आपको अगले पेज पर, सक्सेस का इस तरह से मेसिज दिखेगा, और यही से आप अपनी रसीद को डाउनलोड भी का सकते है.
LIC प्रीमियम ऑनलाइन भुगतान पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करें. LIC पॉलिसी धारक, कुछ आसान चरणों में, साइन अप कर सकते हैं. यदि आपने अभी-अभी LIC पॉलिसी खरीदी है, तो पोर्टल पर साइन अप करना, सबसे अच्छा है। यहां बताया गया है कि, आप एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर कैसे रजिस्टर कर सकते हैं। डब्लू डब्लू डब्लू एलआईसी इंडिया डॉट इन पर जाये, और ऑनलाइन सर्विस में, कस्टमर पोर्टल पर क्लिक करे. यहां पर न्यू यूजर, पर क्लिक करके, अगले पेज पर, पालिसी नंबर, प्रीमियम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी, डाल कर अपना जेंडर सेलेक्ट करे. और प्रोसीड पर क्लिक करे. फिर yes पर क्लिक करके, अपने अकाउंट के लिए, एक पासवर्ड बनाये. और submit पर क्लिक करे. आपका खाता अब रजिस्टर्ड हो गया है.
एलआईसी प्रीमियम ऑनलाइन भुगतान पोर्टल में कैसे लॉगिन करें.
एलआईसी ग्राहक पोर्टल पर जाएं. अपना यूजर आईडी, ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर दर्ज करें. पासवर्ड डाले,
अपनी जन्मतिथि दर्ज करें, और साइन इन पर क्लिक करें. अब आप देख सकते है, कि आपका अकाउंट ओपन हो गया है.
अब आप यहा से सभी तरह कि ऑनलाइन सर्विसेस का, लाभ उठा सकते है.
में आशा करता हूँ, आपको सभी तरह के, ऑनलाइन पेमेंट करने का तरीका, आ गया होगा. यदि आपको किसी भी तरिके में, कोई भी मदद चाईए, तो आप कमेंट में लिख सकते है. मैं आपकी पूरी मदद करूंगा. और कमेंट में बताये, की आप अगर ऑनलाइन पेमेंट करेंगे, तो कौन सा ऐप आपके लिए, सबसे अच्छा साबित हुआ. वीडियो को लाइक, कमेंट, सब्सक्राइब करके हमे सपोर्ट करे, धन्यवाद.