LIC का IPO लेने के लिए ऐसे खोलें डीमैट अकाउंट

Step by Step Guide: How to Open Demat Account for LIC IPO on Upstox | LIC IPO Kaise Khride


hello दोस्तों, मेरा नाम है सत्यम सैनी. और आज मैं आपको बताने वाला हूं, कि आप अपना डिमैट अकाउंट कैसे बना सकते हैं. इससे आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं. दोस्तों डिमैट अकाउंट बनाने से, ऑनलाइन ट्रेडिंग में आपको बहुत हेल्प मिलती है, जैसे कि आप इस की हेल्प से,

करेंसी, और

कमोडिटी में ट्रेडिंग कर सकते हैं, या

ऑनलाइन म्यूच्यूअल फंड खरीद सकते हैं,

ऑनलाइन शेयर खरीद सकते हैं, या

किसी भी कंपनी के आईपीओ में, ट्रेड कर सकते हैं. दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं, कि एलआईसी का आईपीओ आने वाला है. जब एलआईसी का आईपीओ आएगा, तो करोड़ों की संख्या में डीमेट अकाउंट खुलेंगे. जिसकी वजह  से हेवी लोड होने से, अकाउंट खोलते वक्त परेशानी आ सकती है.


इन परेशानियों से बचने के लिए अच्छा है, कि आप अभी से, अपना डिमैट अकाउंट खोल कर, बेफिक्र हो जाइए. तो चलिए, अब हम जानते हैं, demat अकाउंट कैसे ओपन करना है. और इसके लिए आपको किन-किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. डिमैट अकाउंट खोलने के लिए, ye सबसे जरूरी डाक्यूमेंट्स है,

पहला पैन कार्ड,

दूसरा आधार कार्ड,

तीसरा ईमेल आईडी, और

चौथा मोबाइल नंबर.

दोस्तों याद रहे, कि आपका आधार कार्ड, आपके मोबाइल नंबर के साथ, लिंक होना चाहिए. क्योंकि इस प्रोसेस में, आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आता है, जिससे ईसाइन किया जाता है. इसके बिना, आप आगे का प्रोसेस कंप्लीट नहीं कर सकते हैं. इसलिए दोस्तों, आपका aadhar, मोबाइल नंबर के साथ लिंक जरूर होना चाहिए. अगर आपका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तो आप उसको पहले ही link कर लीजिए. 


अब आगे बढ़ते हैं दोस्तों, डिमैट अकाउंट बनाने के लिए लिंक, आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिलेगा. जिस पर आप को क्लिक करना है. इसे आप गूगल क्रोम में ओपन कर सकते हैं. ओपन करने के बाद आपको, कुछ ऐसा पेज देखने को मिलेगा. यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डाल दीजिए. डालने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. जिसे आपको यहां पर एंटर करना है. ओटीपी एंटर करने के बाद, continue पर क्लिक करिए, और आपसे 6 नंबर का, एक पिन क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा. आप अपना कोई भी पिन बना सकते हैं. और आपको उसे याद रखना है. 


ये भी पड़े- LIC : पैसा रखें तैयार, आने वाला है कमाई का तगड़ा मौका


इसके बाद आपको यहां, अपना वही pin डालना है, जो अभी आपने क्रिएट किया था. इसके बाद आपका ईमेल वेरीफिकेशन होगा. यहां पर दोस्तों आप अपना ईमेल एड्रेस डाल दीजिए, ईमेल एड्रेस डालने के बाद, जैसे ही आप अपडेट पर क्लिक करेंगे, तो आपके ईमेल पर एक ओटीपी आएगा, यहां पर आप उस ओटीपी को डाल दीजिए. और continue पर क्लिक कीजिए, इस तरह आपका ईमेल वेरीफिकेशन complete हो जाएगा.


उसके बाद, आपको आपकी पेन डिटेल्स के बारे में पूछा जाएगा. यहां पर आपको अपनी पेन डिटेल्स, enter करनी है. आप का pan नंबर, और आप की डेट ऑफ बर्थ डाल दीजिए. उसके बाद आप नेक्स्ट पर क्लिक करिए. नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद, आपकी पर्सनल डीटेल्स को जानने के लिए पेज खुलेगा.


जिस पर आपको अपनी सभी पर्सनल डीटेल्स enter करनी है. इसमें आपका नाम, आपका जेंडर, आपकी एनुअल इनकम, आपका एक्सपीरियंस, और आप पॉलिटिकली एक्सपोज्ड है या नहीं, आपको no पर क्लिक करना है, और आपका  प्रोफेशन, जो भी आप हैं उसे आप सेलेक्ट कर लीजिए. यह सब करने के बाद, आपको continue पर क्लिक करना है.


जिसके बाद आपको, ऐसा कांग्रेचुलेशन ka page दिखेगा, जिसमें आपको यहां, i वांट फॉर जीरो, ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद दोस्तो, आपको डिजिटल सिगनेचर की जरूरत होगी. यहां आप अपना डिजिटल सिग्नेचर कीजिए. इसके बाद आपको, अपना डिजी लॉकर, अप स्टॉक्स अकाउंट के साथ, कनेक्ट करने के लिए पूछा जाएगा. जिसमें apke सारे डाक्यूमेंट्स होते हैं. तो आप यहां पर कनेक्ट पर क्लिक  कर दीजिए. डिजी लॉकर वह ऐप है, जिसमें आपके सारे डाक्यूमेंट्स ऑनलाइन save होते हैं, यह एक गवर्नमेंट ऐप है, जिस पर आप अपना अकाउंट बना सकते हैं. और अपने डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन safe रख सकते हैं. 


अगर आप इसके बारे में, डिटेल में जानना चाहते हैं, तो कमेंट में जरूर लिखें. तो दोस्तों, इसके बाद आपके पास यह पेज खुलेगा, जिस पर आपका आधार नंबर मांगा जाएगा, आप अपना आधार नंबर डाल दीजिए, और उसके बाद आपके linked  मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को आप यहां पर डालकर, कंटिन्यू पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद, स्टॉक डिजी लॉकर इंटीग्रेशन, का पेज खुलेगा.


इसे आपको allow कर देना है. यह प्रोसेस कुछ सेकंड का टाइम ले सकता है. अब आप के डाक्यूमेंट्स, वेरीफाई हो जाने के बाद, आपके फोटो की जरूरत होगी. इसलिए आप अपने कैमरा का access application ko दे दीजिए. जिससे कि आपका फोटो लिया जा सके. और आपकी आईडेंटिटी हो सके. इसको करने के बाद, आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा. आप सैंपल में देख कर अपना फोटो कैप्चर कर सकते हैं, अगर aapko फोटो ठीक नहीं लगता, तो टेक अनदर पर क्लिक कीजिए, और अपना फोटो सेट हो जाने के बाद capyure कर दीजिए. 


अब आपकी फोटो आईडेंटिटी, कंप्लीट होने के बाद, अगला पेज bank details के लिए पूछेगा. यहां अपने बैंक की डिटेल्स डालनी है. सबसे पहला अकाउंट होल्डर का नाम, jis bhi naam से अकाउंट है, बैंक का आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर, और आपको दोबारा से डालना है, फिर आपको अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करना है सेविंग है या करंट. उसके बाद आप  सबमिट कर दीजिए, इसके बाद आपको इस पेज पर लिखा हुआ मिलेगा, लिमिटेड अकाउंट ओपनिंग ऑफर, यहां आप, साइन अप फॉर फ्री, पर क्लिक करिए. क्योंकि अभी इसका कोई चार्ज नहीं है. इसके बाद आपको कांग्रेचुलेशन  का एक पेज दिखेगा. इस पर आप continue कर दीजिए. continue करने के बाद, एक पेज खुलेगा, सेगमेंट्स सिलेक्शन का, जिसमें आपको दो ऑप्शंस मिलेंगे, कि आप अभी अपना फ्यूचर प्लान एक्टिवेट करना चाहते हैं या नहीं, अगर आप अभी नहीं करना चाहते हैं, तो no पर क्लिक करके, कंटिन्यू कर दीजिए, अपने प्लांस बाद में भी, आप सेलेक्ट कर सकते हैं.  जैसे ही no पर क्लिक करके, हम यहां पर कंटिन्यू करते हैं, तो आपसे अपने डिमैट अकाउंट के लिए, तीन नॉमिनी ऐड करने के लिए कहा जाएगा.


यहां आप, आई डू इट लेटर, पर क्लिक कर सकते हैं. क्योंकि आप अपने नॉमिनी, बाद में कभी भी ऐड कर सकते हैं. फाइनली आपके पास, एक पेज खुलेगा. जिस पर आपको, ई साइन करना है, जोकि होगा आपके आधार नंबर की हेल्प से. यहां आप ईसाइन now  पर क्लिक करिए, और आपके पास एक गेटवे खुलेगा, जिसमें आपको सबमिट करना है. सबमिट करने के बाद दोस्तों, कुछ इस तरह का पेज आपके सामने खुलेगा, यहां पर आपको अपना आधार नंबर ऐड करना है. आधार नंबर एंटर करने के बाद, आप यहां सेंड ओटीपी पर क्लिक करिए. और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी ko यहां डालना है, और verify O T P पर क्लिक करना है.


जैसे ही आप जो verify O T P पर क्लिक करेंगे, आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा. और आपके सामने, क्लिक हियर टू डाउनलोड एंड डॉक्युमेंट एंड प्रोसीड, का एक पेज खुलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद, कुछ इस तरह का पेज आपके सामने आएगा, जिस पर aapka सारा एप्लीकेशन स्टेटस, आपको शो होगा. अब आप देख पा रहे होंगे, कि एप्लीकेशन आपका सबमिटेड है, आप अपना डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकते हैं, सिक्योरिटी इन प्रोग्रेस है, अकाउंट आपका जैसे ही एक्टिवेट होगा, आपका अकाउंट एक्टिवेट यहां show हो जाएगा. और आपका अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद, आपकी लॉगइन डीटेल्स, और पासवर्ड, आपके ईमेल पर सेंड कर दी जाएगी.


जिससे कि आप, अपने अकाउंट को एक्सेस कर पाएंगे. तो दोस्तों इस तरह से, आपका डिमैट अकाउंट क्रिएट हो गया है.  आईडी पासवर्ड मिलते ही, आप  एक्सेस कर सकते हैं. और ऑनलाइन trading का मजा ले सकते हैं.


आशा करता हूं दोस्तों, ki हमारी वीडियो से, आपको अपना डीमेट अकाउंट खोलने में, हेल्प मिली होगी, अगर हां, तो वीडियो को लाइक करके, हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें. और आने वाली वीडियोस से जानकारी लें. धन्यवाद. 


वीडियो में देखें👇


Post a Comment

Previous Post Next Post