LIC : पैसा रखें तैयार, आने वाला है कमाई का तगड़ा मौका

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी कमाई का तगड़ा मौका देने जा रही है।



hello दोस्तों मेरा नाम है सत्यम सैनी, और आज हम  डिस्कस करने वाले हैं, एलआईसी  के आईपीओ के नोटिस के बारे में,  जिसे आपने न्यूज़पेपर, या ऑनलाइन कहीं ना कहीं देख ही लिया होगा. दोस्तों एलआईसी ने रिसेंटली अपना एक नोटिस पब्लिश किया है, अगर आप इस नोटिस के बारे में डिटेल में जानना चाहते हैं, तो आप यह वीडियो  पूरा जरूर देखें.  इसमें हम आपको सारी जानकारी देंगे, कि इस नोटिस में क्या-क्या बताया गया है.

तो आइए हम इसके सारे पॉइंट्स को, step बाय step देख लेते हैं.


फर्स्ट पॉइंट में बताया है, कि प्रेस रिपोर्ट से आपको यह पता चल ही गया होगा, कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, एलआईसी का आईपीओ लाने वाली है, और एलआईसी इंडियन स्टॉक एक्सचेंज मार्केट में लिस्ट होने वाली है.

 

इस नोटिस के सेकंड पॉइंट में बताया गया है, कि एलआईसी का जो आईपीओ आएगा, इसमें हो सकता है, कि एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स को, रिजर्वेशन दिया जाए. हालांकि अभी तक ऐसी कोई  कंफर्मेशन नहीं है या यह अप्रूवल नहीं मिला है, ki  पॉलिसी होल्डर  को रिजर्वेशन दिया जाएगा या नहीं. लेकिन पॉसिबल है कि, एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स को रिजर्वेशन मिले, क्योंकि इस पॉइंट पर दो चीजें देखने वाली hain, जिससे हमें लगता है कि एलआईसी ke पॉलिसी होल्डर ko रिजर्वेशन मिलेगा. वह दो चीजें हैं,  एक तो एलआईसी की तरफ से, पॉलिसीहोल्डर्स को भेजा गया रिमाइंडर, जिसमें वह अपनी पॉलिसी पर आपको पैन कार्ड लिंक करने के लिए बताते हैं, क्योंकि पॉलिसी के साथ पैन कार्ड लिंक करने से, एक्सचेंज मार्केट में आपकी इंफॉर्मेशन trace हो जाएगी, कि आप एक पॉलिसी होल्डर है या नहीं. जिससे आपको फायदा मिल सकता है.


दूसरी चीज है मुंबई स्टॉक एक्सचेंज द्वारा, एलआईसी पॉलिसी होल्डर्स के लिए बनाई गई sub-category, जिसका नाम है पी ओ एल, जिसमें एलआईसी की पॉलिसी होल्डर ही आईपीओ के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इन दोनों चीजों से दोस्तों हमें लगता है,  ki एलआईसी पॉलिसी होल्डर को आईपीओ में रिजर्वेशन जरूर मिलेगा, और जैसे ही यह कंफर्म होता है, इसकी जानकारी आपको हमारी आने वाली post में मिल जाएगी.


अब आता है दोस्तों इस का थर्ड पॉइंट, जिसमें फिर से यही बताया गया है, कि एलआईसी ke पॉलिसी होल्डर को अपने पैन कार्ड की डिटेल्स को अपडेट करना जरूरी है, इसे कैसे अपडेट करना है, यह आप हमारी dusri वीडियो में देख सकते हैं, जिसका लिंक आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा. इस पॉइंट में दूसरी चीज यह बताई गई है, कि एलआईसी का आईपीओ लेने के लिए जरूरी है, कि आपके पास एक डीमैट अकाउंट होना चाहिए. सभी पॉलिसीहोल्डर्स एक डीमेट अकाउंट एक्टिव कर ले, demat  अकाउंट बनाने का पूरा प्रोसेस आपको हमारी alag वीडियो में मिल जाएगा, जिसका लिंक हमने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिया हुआ है. Open UPSTOX ACCOUNT Free


 जो लोग नहीं जानते हैं कि डीमेट अकाउंट क्या होता है, उनको हम बता दें की  demat अकाउंट, एक ऐसा अकाउंट होता है, जिसमें आप अपने किसी भी कंपनी के खरीदे हुए shares को ऑनलाइन फॉर्म में सेव करके रख सकते हैं, और एलआईसी के आईपीओ के लिए, यह डीमेट अकाउंट होना बहुत जरूरी है, जैसा कि इस नोटिस में बताया गया है.

 अब दोस्तों चलते हैं forth  पॉइंट की तरफ, जिसमें बताया गया है, कि आपकी PAN डिटेल्स रिकॉर्ड में अपडेट होनी चाहिए, और अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो आप जल्दी से जल्दी अपडेट कर ले, जिससे कि आपकी केवाईसी complete हो सके.


  नेक्स्ट आता है  fifth  पॉइंट,  जिसमें  डिटेल्स  अपडेट करने का पूरा प्रोसेस, और साथ में डीमैट अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस बताया गया है. इन दोनों ही प्रोसेस को आप हमारी वीडियो में देख सकते हैं जिनका लिंक हमने आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दिया हुआ है.


इसके बाद आता है  सिक्स्थ प्वाइंट, जिसमें बताया गया है, कि एलआईसी का आईपीओ सिर्फ इंडिया के लोगों के लिए होगा. यूनाइटेड स्टेट्स में एलआईसी का आईपीओ नहीं आएगा. इसके साथ यह भी बताया गया है, कि आईपीओ लेने वाले लोगों को, डीमेट अकाउंट खुद ओपन करना होगा. और एलआईसी इसके लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगी.


दोस्तों इसका सेवंथ और लास्ट पॉइंट है, जिसमें बताया गया है, कि एलआईसी के आईपीओ की, कोई कंफर्म डेट अभी तक नहीं आई है, और साथ ही इसमें यह भी बताया गया है, कि एलआईसी की तरफ से, पॉलिसीहोल्डर्स को कोई रिजर्वेशन मिलना कंफर्म नहीं है. आईपीओ को खरीदने का पूरा रिस्क, पॉलिसी होल्डर का होगा, एलआईसी की कोई गारंटी नहीं होगी. आईपीओ के लिए demat अकाउंट  को खोलने, और उसे मेंटेन करने के चार्जेस, आपको खुद pay करने होंगे,  एलआईसी आपको इन चीजों के लिए पेमेंट नहीं करेगी, या किसी भी तरह का अलाउंस नहीं देगी.


आशा करता हूं दोस्तों, ki आपको एलआईसी के आईपीओ के बारे में, सभी जानकारी इस post से मिल गई होगी, फिर भी अगर आपकी कोई क्वेरी या कोई क्वेश्चन है, तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें, और बैल आइकन को प्रेस करें जिससे कि आप हमारी आने वाली वीडियो, सबसे पहले देख  पाएं, अगर यह वीडियो अच्छी लगी तो, इसे लाइक करें. धन्यवाद.


Post a Comment

Previous Post Next Post