How to link PAN with LIC policy | Update PAN | Register PAN in LIC
ये देखिये मेरे एलआईसी की पालिसी में, मेरा पैन नंबर रजिस्टर हो चुका है. और स्टेटस भी. आप यहाँ पर देख सकते है, ये एकदम फ्री मेथड है. आप भी अपने पैन नंबर को खुद रजिस्टर कर सकते है. आइये अब आपको बताते है कि, ये कैसे होगा.
हैलो दोस्तों, मेरा नाम है सत्यम सैनी. और आज आप इस वीडियो में जानेंगे कि, अपनी एलआईसी की पालिसी में,
पैन को कैसे रजिस्टर करें. बिना ऑफिस जाये,
और बिना किसी एजेंट से कांटेक्ट करे.
जी हाँ, अब आप खुद घर बैठे अपनी एलआईसी की पालिसी में, पैन रजिस्टर कर सकते हैं. और साथ ही उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं, कि पैन हमारी एलआईसी की पालिसी में रजिस्टर हो गया है या नहीं.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में, कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है. और उसमें गूगल ओपन कर के, एलआईसी इंडिया डॉट इन सर्च करना है. फिर आपको सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जायेंगे.
यहाँ पर दो ऑप्शन दिखेंगे.
- ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन, और
- ऑनलाइन चेकिंग पालिसी पैन स्टेटस.
पालिसी में पैन रजिस्ट्रेशन करने से पहले आप यहाँ पर चेक कर सकते हैं कि, आपकी पालिसी में पैन रजिस्टर है या नहीं. इसका प्रोसेस भी मैं आपको दिखा देता हूँ कि, किस तरह से आप चेक करेंगे. ऑनलाइन चेकिंग पालिसी पैन स्टेटस पर क्लिक करे. यहाँ पर आपको एक मेसिज मिलेगा, जिसमे लिखा है कि, ये लिंक आपको किसी दूसरे पेज पर ले जाएगा. आपको बस ओके पर क्लिक करना है.
यहाँ पर आपसे 3 चीज़े पूछी जाएंगी, जो कि है,
- पालिसी नंबर,
- जन्म तिथि , और
- आपका पैन नंबर.
ये तीनों डिटेल्स आपके पास होनी चाहिए. तभी आप देख पायेंगे, कि आपकी पालिसी में पैन रजिस्टर है या नहीं. अपना पालिसी नंबर डालें, जन्मतिथि डालें, और यहाँ पर अपना पैन नंबर डालें. इसके बाद आपको यहाँ पर जो भी captcha दिआ हो, वो डालें, और submit पर क्लिक करे. ये देखिये यहाँ पर स्टेटस दिख गया है.
जैसे कि आप देख सकते हैं. मेरी इस पालिसी में पैन रजिस्टर है. अगर नहीं होता तो यहाँ पर, Your पैन डिटेल्स ARE available की जगह, योर पैन डिटेल्स ARE not अवेलेबल, लिखा होता. चलिए अब आपको पता चल गया होगा कि, इस तरह से हम अपनी एलआईसी की पालिसी में पैन रजिस्टर है या नहीं, चेक कर सकते हैं. तो अब बारी आती है कि, अगर हमारी एलआईसी की पालिसी में पैन रजिस्टर नहीं है, तो रजिस्टर कैसे करें.
इसके लिए हमें, वापस एलआईसी इंडिया डॉट इन को ओपन करना है, और यहाँ पर ऑनलाइन पैन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जायेंगे.
यहाँ पर three स्टेप्स हैं, जिनमें बोला गया है कि,
- आपको पैन कार्ड साथ में रखना है. अपनी पालिसी की लिस्ट के साथ. और
- जो नंबर आप डालेंगे ,उस नंबर पर एलआईसी की तरफ से एक OTP आएगा, और
- फॉर्म submit करने के बाद, एक मेसज शो होगा, success का.
ये भी देखे - घर बैठे मोबाइल से पैन लिंक करे अपनी एलआईसी पालिसी से
इस पेज पर आकर, बस आपको प्रोसीड पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जायेंगे. यहाँ पर
- आपके पास
- जन्मतिथि,
- जेंडर,
- ईमेल आईडी,
- पैन ,
- फुल नाम जो कि आपके पैन पर है,
- मोबाइल नंबर और
- वो सभी पालिसी जिन पालिसी में आप अपना पैन रजिस्टर करना चाहते हैं.
ये सब भरने के बाद आप चाहें, तो एक साथ 1 से जयादा पालिसी में भी, पैन रजिस्टर कर सकते हैं. उसके बाद यहाँ पर टिक करना है, फिर captcha डाल कर GET OTP पर क्लिक करना है. अब यहाँ पर आपने जो भी अपनी डिटेल्स डाली थी, उन्हें एक बार चेक कर लें, कहीं कोई डिटेल गलत तो नहीं डल गयी, यदि सब सही है, तो आपके पास एलआईसी की तरफ से एक OTP आया होगा. उसे हमे यहाँ पर डालना है, और submit पर क्लिक करना है.
यहाँ पर अब आप देख सकते हैं, ये प्रोसेस Complete हो गया है. इसी तरह से आप अपने पैन को एलआईसी की किसी भी पालिसी में रजिस्टर कर सकते है. इस प्रोसेस को करने के बाद, आप दोबारा चेक भी कर सकते हैं, कि आपकी पालिसी में पैन रजिस्टर हो गया है या नहीं.
मैं आशा करता हूँ, कि आपको वीडियो में बताया हुआ प्रोसेस समज आ गया होगा. यदि आपको इस प्रोसेस को करने में कोई भी दिक्कत आती है, तो आप कमेंट में लिख सकते हैं. मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा. और वीडियो को लाइक, कमेंट और सब्सक्राइब कर के हमें सपोर्ट करें, और यदि आप इंस्युरेन्स से जुड़े किसी भी टॉपिक पर वीडियो चाहते हैं, तो आप कमेंट में लिख सकते है. धन्यवाद.
वीडियो में देखे 👇
वीडियो में देखे 👇