घर बैठे खुद देखे आपको कितना लोन मिल सकता है

How to check loan amount on LIC Policy (Online)

हेलो, दोस्तों मेरा नाम है सत्यम सैनी. जी हां ये बिलकुल सच है कि अब आप घर बैठे खुद से यह देख सकते है कि, आपको अपनी एलआईसी की पालिसी पर कितना लोन मिलेगा. अब आपको किसी भी एलआईसी ऑफिस या एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं है. बस अपना मोबाइल या लैपटॉप लें. और किसी भी ब्राउज़र में जाकर, आपको एलआईसी इंडिया डॉट इन पर जाना है. आपको भी सेम प्रोसेस फॉलो करना है.

सबसे पहले आपको, एलआईसी इंडिया डॉट इन पर जाना है. जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा. थोड़ा सा नीचे जाएं, और आपको यहां पर ऑनलाइन लोन का ऑप्शन मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही, आप दूसरे पेज पर आ जायँगे. यहा पर आप देख सकते हैं कि, ऑनलाइन लोन रिक्वेस्ट के निचे, थ्रू कस्टमर पोर्टल का ऑप्शन है. इस पर आपको क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपको एक मेसिज मिलेगा, जिसमें लिखा है कि, यह लिंक आपको किसी दूसरे पेज पर ले जायेगा.

आपको यहाँ पर ओके करना है. जैसे ही आप दूसरे पेज पर आ जायेंगे. यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड, और जन्मतिथि डाल कर साइन इन पर क्लिक करना है. साइन इन पर क्लिक करते ही, आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा. यहाँ पर एक ऑप्शन मिलेगा सर्विस रिक्वेस्ट. इस पर क्लिक करें, और सेलेक्ट सर्विस रिक्वेस्ट में, लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहा पर आपको आई एग्री पर टिक करना है. फिर आपको प्रोसीड पर क्लिक करना है. उसके बाद, आपके रेजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.

जिसको आपको यहा पर डालना है. और सबमिट पर क्लिक करना है. यहाँ पर, आप अपनी जिस भी पालिसी पर लोन देखना चाहते हैं. उसे Select करे. Select करते ही आप देख सकते हैं कि, आपको अपनी पालिसी पर कितना लोन मिल रहा है. जैसे की मेरी इस पालिसी में मुझे 36316 रुपए मिल रहे है. इसके अलावा हमारे पास इसमें 2 ऑप्शन होते हैं. फुल और पार्शियल. मतलब आप सारा लोन भी ले सकते है, 36316 या अगर आपको, कम पैसों की जरूरत है. तो आप अपनी मर्जी से अपनी requirement के हिसाब से, ले सकते हैं. यहाँ पर मै आपको डाल कर दिखाता हूँ 20000 रुपए, तो आप यहाँ से 20000 रुपए भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़े - क्या आपको पैसों की है जरूरत, यदि हां. तो अपनी एलआईसी पॉलिसी पर ले सकते हैं लोन. किस्त चुकाने का झंझट भी नहीं हैं.

यदि आपके पास ये लॉगिन डीटेल्स नहीं है, तो उसके लिए आपको एलआईसी कस्टमर पर रजिस्टर करना होगा. यदि आप इसके बारे मे जानना चाहते है तो आप कमेंट मै लिख सकते हैं. मैं जल्दी से जल्दी आपके कमेंट का रिप्लाई देने का प्रयास करूँगा. और आपको वीडियो पसंद आया हो तो, चैनल को सब्सक्राइब कर के Support करें. जिससे कि मैं आपको और अधिक जानकारी देता रहूं. धन्यवाद!


वीडियो में देखे 👇


Post a Comment

Previous Post Next Post