Lic policy you can take personal loan on lic insurance policy know its benefits
हेलो दोस्तों. मेरा नाम है सत्यम सैनी. और आज, आप इस Post में जानेगे की,
- कौन कौन ले सकता है लोन.
- और कितना मिल सकता है आपको लोन.
- और कैसे करें घर बैठे अप्लाई?
जी हां, आपने सही सुना, अब आप घर बैठे लोन ले सकते है. अपनी एलआईसी पालिसी पर, जानने के लिए वीडियो को पूरा देखे.
Personal Loan: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी). अपने ग्राहकों को Personal लोन की सुविधा दे रही है. आप पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के. अधिकतम 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं.
कोरोना संकट में, Personal लोन की मांग काफी बढ़ गई है. कोरोना के कारण. लोगों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए. एलआईसी पॉलिसी, एक विकल्प साबित हो सकता है. अगर आपके पास एलआईसी की पॉलिसी है. तो आपको बहुत कम ब्याज दर पर. Personal लोन लेकर, अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), अपने ग्राहकों को Personal लोन की सुविधा
दे रही है. अगर आपने भी एलआईसी की पॉलिसी खरीदी है. तो आप प्रीमियम की रकम के बदले, लोन ले सकते हैं.
जानिए कौन ले सकता है लोन?
एलआईसी पॉलिसी के बदले. लोन लेने के लिए, भारतीय नागरिक होना जरूरी है. इसके अलावा, आपकी एलआईसी की पॉलिसी
होना चाहिए. लोन के लिए आवेदन करने से पहले. कम से कम तीन साल तक प्रीमियम भरा होना चाहिए.
आवेदक की उम्र, 18 साल से अधिक हो. इन शर्तों को पूरा करने वाले आवेदक. पसर्नल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अब आप जानेगे कितना मिल सकता है लोन?
आप पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के. अधिकतम 90 फीसदी तक लोन ले सकते हैं. अगर आपकी एलआईसी पॉलिसी पेडअप है.
तो आप सरेंडर वैल्यू के. 85 फीसदी तक ही लोन ले सकते हैं. एलआईसी की पॉलिसी पर, कम से कम 6 महीने के लिए लोन
मिलता है.
सबसे अच्छी बात है कि. लोन आपको चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पॉलिसी मैच्योर होने पर. लोन की राशि कंपनी काट लेगी. और बचे हुए पैसे आपको वापस कर देगी. आपको सिर्फ लोन के ब्याज का भुगतान करना होगा. या फिर आप, अगर मैच्योर होने से पहले लोन चुकाना चाहते है. तो चूका सकते है, उसके बाद आपकी लोन की राशि मैच्योरटी से नहीं काटी जाएगी.
ये भी पढ़े - घर बैठे खुद देखे आपको कितना लोन मिल सकता है
अब जानिए कैसे करें अप्लाई?
लोन लेने के लिए. आपको एलआईसी के दफ्तर के, चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे भी.
Personal लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एलआईसी अपनी, वेबसाइट पर यह सुविधा देती है.
इस सुविधा का लाभ लेना हो तो. एलआईसी इंडिया डॉट इन पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
लिंक पर जाने के बाद. आपको ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन की सुविधा मिलेगी. यहां पर क्लिक करके. मांगी गई जानकारी भरनी होगी. इसके बाद, एक फॉर्म को डाउनलोड करना होगा. यह वही फॉर्म है. जो ऑनलाइन भरा जाता है. डाउनलोड होने के बाद. यह फॉर्म पूरी तरह से भरा हुआ होता है. और केवल दस्तखत करने के बाद. इसे स्कैन करके, दोबारा एलआईसी की वेबसाइट पर, अपलोड करना होता है.
अपलोड करते ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा. इसके बाद एलआईसी, आपको लोन देने की प्रक्रिया शुरू कर देता है. एलआईसी लोन का पैसा, ग्राहक के बैंक अकाउंट में, ऑनलाइन ट्रांसफर कर देता है.
उम्मीद है, की आपको प्रोसेस समज आ गया होगा. यदि आपको, इस ऑनलाइन लोन लेने के प्रोसेस को, करने में कोई भी हेल्प चाईए. तो आप कमेंट में लिख सकते है. मैं आपकी पूरी सहायता करूंगा. और अगर आपको वीडियो पसंद आया हो, तो चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले. धन्यवाद!
वीडियो में देखे 👇