जी हा मार्च में आ सकता है, LIC का IPO, CCEA की बैठक में मिली हरी झंडी!

LIC IPO Launch Date, Details, IPO News & Latest Updates - Life Insurance Corporation IPO

हर आईपीओ निवेशक को, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ का इंतजार है. ये इंतजार मार्च-2022 में खत्म हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, पिछले हफ्ते हुई CCEA की बैठक में, LIC के IPO को हरी झंडी मिल गई है. रिपोर्ट की मानें तो, LIC का IPO मार्च 2022 तक आ सकता है. 



CNBC-TV18 को सूत्रों से, मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले हफ्ते की CCEA में IPO को मंजूरी मिल गई है. सरकार मार्च-2022 में, LIC का आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में है. मंत्रियों का पैनल. LIC की प्राइसिंग तय करेगा. LIC में कितना हिस्सा बिकेगा ये भी पैनल ही तय करेगा.



रिपोर्ट के मुताबिक, इस आईपीओ के वैल्यू और प्रोडक्ट रीस्ट्रक्चरिंग पर काम चल रहा है. LIC के आईपीओ को, भारत के कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा, सार्वजनिक निर्गम (IPO) माना जा रहा है.



गौरतलब है कि, निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम), ने इस साल जनवरी में बीमा कंपनी, मिलीमैन एडवाइजर्स, एलएलपी इंडिया, को आईपीओ से पहले, एलआईसी के वैल्यूशन करने के लिए नियुक्त किया था.


बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने, वित्त वर्ष 2020-21 के बजट को पेश करते हुए, एलआईसी का आईपीओ का ऐलान किया था. लेकिन कोरोना संकट की वजह से, पिछले वित्त वर्ष में यह काम नहीं हो पाया. जिसके बाद वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट भाषण में, वित्त मंत्री ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में, LIC का आईपीओ लॉन्च किया जाएगा.


ये भी पढ़े - LIC के IPO की तैयार‍ियां जोरों पर, पॉलिसीधारकों को होगा ये फायदा

एक अधिकारी के हवाले से, पिछले हफ्ते न्यूज एजेंसी पीटीआई बताया था कि, LIC अगले कुछ हफ्ते में मर्चेंट बैंकरों की, नियुक्ति के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा. इसको लेकर संस्थागस्त निवेशकों के, साथ बातचीत चल रही है. अधिकारी ने कहा कि, हम नवंबर अंत तक नियामकीय मंजूरियां मिलने की उम्मीद है.



LIC के आईपीओ में, 10 फीसदी का हिस्सा पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित रहेगा. कोरोना काल में, राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए, एलआईसी के आईपीओ को, काफी अहम माना  जा रहा है. चालू वित्त वर्ष में सरकार ने विनिवेश, और निजीकरण का लक्ष्य, 1.75 लाख करोड़ रुपये रखा है.


ये भी पढ़े - LIC : पैसा रखें तैयार, आने वाला है कमाई का तगड़ा मौका


वीडियो में देखे👇




Post a Comment

Previous Post Next Post